संजय कुमार गुप्ता,
गोरखपुर |
कौड़ीराम गोरखपुर। गगहा थानान्तर्गत उपनगर कौड़ीराम में अज्ञात कारणो से आग लग जाने के कारण माता व पुत्र बुरी तरह झुलस गये वही व्यापारी का लाखो रुपये का सामान जल कर खाक हो गया। उपनगर स्थित सर्वोदय किसान पीजी कालेज के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जयकान्त निषाद पुत्र बाबूलाल निषाद का मकान है।जयकान्त मकान में ही लकड़ी के फर्नीचर व उससे सम्बंधित सामान का व्यवसाय करते हैं और मकान में ही गोदाम बना रखे हैं। सोमवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे घर के अन्दर फोम के गोदाम में अज्ञात कारणो से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आग से सामान बचाने के प्रयास में जयकान्त का 19 वर्षीय पुत्र विशाल व 48 वर्षीय पत्नी शकुन्तला देवी बुरी तरह से जल गये। जले मा पुत्र को कौड़ीराम चौकी पुलिस ने लोगो के सहयोग से बाहर निकाला और पीएचसी कौड़ीराम पहुँचाया जहा डाक्टर ने गम्भीर हालत देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां दोनो का इलाज हो रहा है।आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मकान में स्थित तीन कमरो व हाल मे रखा लाखो रुपये का विक्रय हेतु रखा गया फर्नीचर व फोम,प्लाई,व अन्य सामान जिसकी कीमत लाखो रुपये बतायी जारही है जलकर खाक हो गया है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।कौड़ीराम पुलिस चौकी को जैसे ही आग लगने की सूचना प्राप्त हुई चौकी प्रभारी अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए और अपनी जान की परवाह न करते हुए बाँस की सीढ़ी लगाकर घर मे घुसे और लोगो के सहयोग से माता और पुत्र को बाहर निकालने में मदद की। कौड़ीराम पुलिस के इस सराहनीय प्रयास की सभी लोग प्रशंसा कर रहे है।