अहमदाबाद. शुक्रवार को अहमदाबाद में मोगलधाम-बावला मंदिर पहुंचे और पूजा की। पुजारी ने देवीजी से के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और राहुल को प्रसाद में एक चुनरी भेंट की। इस पर राहुल गांधी ने पुजारी परमार से पूछा कि क्या आप सोनिया गांधीजी से बात करेंगे? इसके बाद उन्होंने कॉल करते हुए बोले- मां, अाप पुजारी जी से बात कीजिए। राहुल बोले- ये चुनरी और प्रसाद मैं खुद सोनिया जी और प्रियंका को दूंगा।