28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

​जमीन के बटवारे को ले कर एक ही परिवार के दो पक्ष आपस मे भिडे,खूब चले लाठी डंडे !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर

सनिवार की देर रात थाना रेउसा क्षेत्र में ग्राम समाज की जमीन के बटवारे को ले कर एक ही परिवार के दो पच्छ आपस मे भिड़ गये।खूब चले लाठी डंडे जिससे दो लोव गम्भीर रूप से जख्मी हो गए सभी घायलो को रेउसा सी एच् सी लाया गया।जंहा पर दोनो की हालत गम्भीर होने के कारण बाहर रिफर कर दिया गया।ज्ञात हो कि थाना रेउसा के ग्राम मांनपुर सीकरी निवासी राजितराम पुत्र राम भरोसे का अपने ही परिवार में किशोरी पुत्र परशुराम से ग्राम समाज की जमीन के बटवारे को लेकर सनिवार को देररात विबाद हो गया।बिबाद ने बातों बातों में तूल पकड़ लिया।दोनो परिवार आपस मे लाठी डंडा लेकर आमने सामने हो गये।जिससे प्रथम पच्छ से राजितराम64पुत्र रामभरोसे,प्रमोद30पुत्र राजितराम बुरी तरीके से जख्मी हो गये।रात में ही संभी जख्मियों को रेउसा 108एम्बुलेंस से लाया गया।जंहा पर दोनो घायलो की हालत बेहद खराब देखते हुये रिफर कर दिया गया।परिजनों के अनुसार लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।जंहा पर इलाज किया जा रहा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें