राजस्थान के अलवर में जमीन विवाद में एक फौजी और उसके साथियों ने 6 लोगों की हत्या कर दी और 41 लोगों को घायल कर दिया. आरोपी फौजी और उसके साथी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है. इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, अलवर और भरतपुर जिले की सीमा पर डोरोली गांव में दो पड़ोसियों कर्ण सैनी और विजय सैनी के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. मंगलवार को एक बार फिर दोनों पक्षों में झगड़ा शुरु हो गया. विजय के परिवार में एक फौजी लालाराम छुट्टी पर आया था.
ग्रामीणों के अनुसार लालाराम के पास बंदूक थी. लालाराम ने अपनी बंदूक से लोगों को निशाना बनाया और अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. जवाब में दूसरे पक्ष ने भी कई राउंड गोलियां चलाई. भगदड़ मचने के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियारों से हमला कर दिया.
नरसंहार को अंजाम देने के बाद फौजी लालाराम और विजय सैनी का पूरा गुट फरार हो गया. हमले में 6 लोगों की मौत हो गई और 41 लोग घायल हो गए. घायलों को खेड़ली के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल लोगों को अलवर और जयपुर रेफर किया गया है.
गांव में तनाव को देखते हुए अलवर और भरतपुर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. पुलिस फौजी लालाराम, विजय सैनी और इस नरसंहार में शामिल लोगों की पहचान कर रही है. वहीं उनके ठिकानों पर भी पुलिस की कई टीम लगातार दबिश दे रही है.