सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के हलमतपोरा में चार आतंकवादी मारे जा चुके हैं. पूरे इलाके को घेर लिया गया.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों की तलाश के लिए आज सुबह सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इससे पहले मंगलवार देर रात कुपवाड़ा के हलमतपोरा जंगली इलाके में घंटों चले मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था. तीन के शव बरामद हो चुके हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बार में इनपुट मिलने के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई शुरू की गई.
Jammu & Kashmir: Search operation in Kupwara’s Halmatpora resumed. Four terrorists were killed during an encounter last night.
— ANI (@ANI) March 21, 2018
सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि हलमतपोरा में भीषण मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे जा चुके हैं. पूरे इलाके को घेर लिया गया. पुलिस ने कहा कि सुरक्षाबलों को इस मुठभेड़ में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, 6 से 7 आतंकियो के एक गुट ने हाल के दिनों में ही सरहद पार से घुसपैठ की थी. ये उसी ग्रुप के आतंकी है. माना जा रहा है कि इनका ताल्लुक जैश-ए-मोहम्मद से हो सकता है. पिछले कुछ समय से कश्मीर घाटी में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ज्यादा सक्रिय है.