लखनऊ,दीपक ठाकुर। ठाकुरगंज लाल कॉलनी में जो पेय जल जल कल द्वारा संचालित किया जा रहा है वो इतना दूषित है कि उसे पीना तो दूर कोई नहा भी नहीं सकता पानी में इतनी गन्दी बदबू आती है कि गलती से सूंघ लिया तो मचली आ जाती है।
ऐसा नहीं है कि ये बात जोन दो के अधिकारी और कर्मचारी नहीं जानते है उनको सब मालूम है कि किस वजह से पानी दूषित हो कर सप्लाई हो रहा है पर आलस और पुराना ढर्रा ऐसा उनके सिर चढ़ा है कि पूछिये मत जब भी स्थानीय निवासी पानी की शिकायत ले कर जेई साहब के पास जाते हैं तब उन्हें या तो ये जवाब मिलता है कि स्टाफ कम है या ये के देख लेंगे।
अरे साहब आखिर कब देखेंगे आप और क्यों नहीं है स्टाफ क्यों अपनी लापरवाही से आप लोगों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे है जिस तरह वहां के लोग जानते है कि आपकी पाइप लाइन और सीवर की पाइप लाइन में कहीं कुछ गड़बड़ है तो उसे ढूंढ कर ठीक क्यों नहीं करवाते लाल कॉलनी में अक्सर सीवर चोक की शिकायत रहती है उस पर भी आपकी तरफ से त्वरित कार्यवाई नहीं होती आखिर क्यों इसका जवाब तो दे दीजिए अधिकारी महोदय।
हमने अपने माध्यम से इससे संबंधित अधिकारियों को कई बार वहां की जनता के कष्ट से परिचित कराया है पर अफ़सोस अभी तक शुद्ध पानी नसीब नहीं हुआ वहां के लीगों को।
इस बार इस उम्मीद के साथ लाल कॉलनी की जनता का दुःख ये सोच कर बताया है कि अब सरकार बदल चुकी है उसके आदेश भी जन हित को ध्यान में रख कर दिए गए है तो जलकल विभाग जनता से क्यों ऐसा बर्ताव कर रहा है ये समझ नहीं आता।
खैर फिर इस उम्मीद के साथ ये खबर चला रहा हूँ कि हमारा ये प्रयास लाल कालोनी की जनता को शुद्ध पेय जल की आपूर्ति करने में सफल साबित हो।