सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
मंगलवार को जनप्रिय नेता संजीव गुप्ता टिंचू ने भार्गव कालोनी, श्रीनगर कालोनी, यादव कालोनी, विकास नगर कालोनी, खूबपुर में जनसम्पर्क के दौरान संजीव गुप्ता टिंचू ने कहा कि मोहल्ले की जलभराव की समस्या के समाधान होने के साथ ही साथ सड़कों का जाल बिछाया जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर के मुख्य चैराहे सीसी टीवी कैमरे से लैस किये जायेंगे तथा एलईडी लाइट से जगमगाएंगे। संजीव गुप्ता टिंचू ने कहा कि नगर में पुस्तकालय का निर्माण किया जायेगा, जिसमे विभिन्न समाचार पत्र सहित ज्ञानवर्धक पुस्तको का विशाल संकलन होगा। इस मौके पर सन्तोष गुप्ता, अंकित त्रिपाठी, बंटी वर्मा, सियाराम यादव, सुनील पाल, निर्मल वर्मा, जयप्रकाश मिश्रा, रामेश्वर दयाल, संग्राम सिंह यादव, ब्रज किशोर, दीपेंद्र भदौरिया, अंकित त्रिवेदी, शिवम यादव, बबलू पतोंजा, दिनेश शुक्ला, वेद प्रकाश वेदी, सुशील किरतापुर, अनुराग सिंह अन्नू सहित सैकड़ो की संख्या में समर्थक संजीव गुप्ता के समर्थन में नारे लगाते हुए उनके चुनाव निशान रेल का इंजन पर मोहर लगाने की अपील कर रहे थे। वही महिला टीम में संजीव गुप्ता टिंचू की धर्म पत्नी रूचि गुप्ता ने वैजनाथ कालोनी में रेल के इंजन पर मतदान करने की अपील किया।रूचि गुप्ता के साथ में लगभग आधा सैकड़ा महिला मौजूद थी।