28 C
Lucknow
Monday, March 24, 2025

​जल्द बनेगा बस स्टैंडपांच प्रतीक्षालय बनेगे पिसावां में , भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,मोहित:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विधान सभा महोली के

पिसावां। कस्बे में चौपाल लगा कर कस्बे वाशियों को किया स्वछता के प्रति जागरूक किया।हम लोगो को शिक्षा का स्तर बढ़ना है तो पहले स्वछता अपनाना है।
मिली जानकारी के अनुसार पिसावा कस्बे में राम रतन चौधरी के यहा पर जन जागरण चौपाल लगा कर के लोगो को स्वछ भारत अभियान को लेकर जागरूकता फैलाई।इस अवसर पर महोली विद्यायक शशांक त्रिवेदी को राम रन्तन चौधरी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।इस अवसर पर श्री त्रिवेदी ने कहा अगर अपना बच्चा पढ़ना है तो पहले पड़ोसी के बच्चो को शिक्षित करो ,आपका बच्चा स्वयं ही शिक्षित हो जाएगा।इस अवसर पर सौरभ मिश्र,अजीत दीक्षित,मनीष त्रिपाठी,प्रधान हसनापुर शिव नारायण लाल वर्मा संतोष गौतम प्रधान नेवदिया,बालेंद्र सिंह सहित तमाम कार्य करता मौजूद रहे।
पिसावां में जल्द बनेगा बस स्टैंड व पांच यात्री प्रतिक्षालय।
पिसावां।महोली विद्यायक शशांक त्रिवेदी ने बताया कि क्षेत्र की जनता को अब ज़्यादा समस्यओं से जूझना नही पड़ेगा,इसके पिसावां में जल्द ही एक नया सरकारी बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा जिसको लेकर के कवायद शुरू की जा चुकी है।इसके साथ ही पिसावां क्षेत्र में पांच यात्री प्रतिक्षालय अटैच शौचालय का निर्माण कराया जायेगा, जिसकी मंजूरी शाशन द्वारा मिल चुकी है। विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर के जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें