28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

​जहरीले कीड़े काटने से एक बच्ची की मौत !

सीतापुर-अनूप पाण्डेयNOI।सीतापुर संदना थाना क्षेत्र के मोहकमगंज गाँव की 9 वर्षीय बालिका की किसी जहरीले जीव के काटने से मौत हो गयी। क्षेत्र के मोहकमगंज निवासी रामचन्द्र की 9 वर्षीय लडकी सीतल बीती रात घर मे अपनी बडी बहन शिल्पी के साथ सो रही थी। कि रात के करीब दो बजे सीतल के दाहिने हाथ की कनिष्का(छगुनियां) मे किसी जीव ने काट लिया। काटते ही सीतल की नींद खुल गयी। वह जो जोर से चिल्ला ने लगी। जिस से उस के परिजनो की नींद खुल गयी। घर वालो के पूछने पर बताया कि किसी जीव या जंतु ने उंगली मे काट लिया है । परिजनो ने घर के अन्दर काफी देर तक तलाश की गयी लेकिन कोई जीव य जंतु नही दिखा। इसी बीच सीतल की हालत बिगडने लगी। हालत बिगती देख घर वालो ने उसे सिधौली के एक निजी अस्पताल ले गये। जहां पर डाक्टर ने सीतल को मृत घोषित कर दिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें