सीतापुर (मेराज अख्तर NOI)
जहाँगीर युवा समिति ने कम्बल वितरण का कार्य जहांगीराबाद व उसके आसपास के छेत्र में किया कम्बल पाकर लोगोँ के चेहरे खिल गये ।
कंपकंपाती ठंड में जहाँ लोग अपने आप को देखते हैँ वहीँ पर कुछ युवा जिन्होने दूसरों के दर्द को मेहसूस किया और और जो जरूरतमंद हैँ उनको कम्बल दिया ।
समिति ने कई और सराहनीय कार्य किये हैँ समिति के संरक्षक गुलाम रसूल अध्यक्ष मोहम्मद एहरार उपाध्यक्ष शाहनवाज जैनुल आबदीन दीपक बिपिन ठाकुर मोनू रस्तोगी आरिफ मंसूरी आदि कार्यकर्त्ता अपना सहयोग समाजिक कार्यों मे योगदान दे रहे है।जिससे छेत्र में उनकी काफी सराहना हो रही है ।