28 C
Lucknow
Monday, March 24, 2025

​जाको राखे साईया मार सके न कोय !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी:NOI ।

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

रेउसाजाको राखे साईया मार सके न कोय।ये जुमला स्थानीय थाना रेउसा कस्बा मेंन चौराहे पर उस उक्त चरितार्थ होता नजर आया।जब थाना थान गांव के ग्राम थौरा  के ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी के मालिक श्री गोपाल पुत्र स्व0श्री मुरलीधर श्रीवास्तव ने अपने ड्राइवर को कार मांगे दी थी।बताते चले थाना थानगांव के ग्राम पासिंनपुरवा निवासी आनिल कुमार पुत्र कालिका प्रसाद ग्रामीण होम डीलीवरी गैस एजेंसी की गाड़ी चालक था।अचानक शुक्रवार की रात अनिल कुमार की पत्नी पुष्पा30वर्ष की तबियत खराब हो गई।तबियत खराब होने पर इंसानियत के नाते श्री गोपाल ने अपनी आल्टो कार देदी ।उसी कार में अनिल कुमार,पत्नी पुष्पा देवी,राम देवी पत्नी रामदत्त सवार होकर रेउसा सामुदायिक केंद्र आ रहे थे। उधर बिसवा रोड से तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात ट्रक ने रेउसा मेन चौराहे पर कार को ओवर टैक करते समय साइड से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे कार के परखच्चे उड़ गये।सबसे बड़ी बात कोई हताहत नही हुआ सभी बाल2 बच गए। कार को देखने वालों  का तांता लगा हुआ था।प्रत्यक्ष दर्शीयो में बस एक ही जुबान पर चर्चा थी।कि कैसे लोग बच गए।

कार चालक अनिल कुमार समेत सवारो की माने तो हादसे के समय चौराहे पर कोई भी रेउसा थाने का पुलिस कर्मी मौके पर नही मौजूद था।घटना रात करीब दो बजे की है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें