28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

​जागरूकता रैली के साथ हुआ धौरहरा महोत्सव का आगाज।

शरद मिश्रा”शरद”

धौरहरा खीरी:- धौरहरा जागरूकता रैली के साथ हुई धौरहरा महोत्सव की शुरुआत। पाँच जनवरी से बारह जनवरी तक चलने वाले महोत्सव के पहले दिन निकाली गई धौरहरा जागरूकता रैली।

 मुख्य अतिथि नायाब तहसीलदार धौरहरा अभिमन्यु कुमार,कस्ब इंचार्ज अरविंद राय,विनोद कुमार प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज,रजिस्ट्रार कानूनगो जी.एल.राठौर,भाजपा नेता रमाशंकर शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली में नगर के आदर्श माण्टेसरी स्कूल,बाल विद्या मंदिर स्कूल,सरस्वती ज्ञान मंदिर,सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल,नेहरू चिल्ड्रेन एकेडमी आदि विद्यालयों के बच्चे व नगर के युवा, गणमान्य लोग शामिल हुए। रैली में मुख्य रूप से बोले जाने वाले स्लोगन स्वच्छ धौरहरा स्वास्थ्य धौरहरा, 

पढ़े बेटियाँ बढ़े बेटियाँ,धौरहरा ने ठाना है भ्रष्टाचार मिटाना,धौरहरा की यही पुकार नशा मुक्त हो सब संसार,प्रगति के पथ पर अग्रसर धौरहरा रैली नागेश्वर मंदिर से कोतवाली होते हुए मैन बाजार होते हुए पुनः नागेश्वर मंदिर में समापन किया गया। इस मौके पर महोत्सव संयोजक सुरेन्द्र दीक्षित, समलिया प्रसाद मिश्र,रामकुमार शर्मा रामनारायण दीक्षित,अशोक शुक्ला,मुकेश गुप्ता,नंद किशोर,हरि गोपाल सैनी,योगेन्द्र मिश्रा,जितेन्द्र दीक्षित,रवीन्द्र साहू, अरुण अवस्थी,राजहंष मिश्रा,दीप निगम,आदि समस्त महोत्सव के कार्यकर्ता व नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें