28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

​जागो, दुनिया के सबसे अहम प्रधानमंत्री मोदी इजरायल आ रहे हैं।’

येरुशलम, प्रेट्र। इजरायल के एक प्रमुख अखबार ने अपने आलेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इतनी तारीफ की है जितनी पहले कभी किसी भारतीय प्रधानमंत्री की नहीं हुई। इजरायली अखबार ने कहा, ‘जागो, दुनिया के सबसे अहम प्रधानमंत्री आ रहे हैं।’

इजरायली बिजनेस डेली ‘द मार्कर’ ने अपने हिब्रू संस्करण की सबसे प्रमुख स्टोरी में भारत-इजरायल संबंधों पर कहा है कि इजरायलियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी इजरायल यात्रा को लेकर बहुत उम्मीदें लगा रखी थीं। लेकिन उन्होंने कुछ खास नहीं कहा। जबकि सवा अरब लोगों के नेता मोदी बेहद लोकप्रिय और सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था वाले देश के प्रतिनिधि मोदी इतने समर्थ हैं कि पूरी दुनिया उनकी ओर देख रही है।

इजरायल के अन्य स्थानीय अखबारों और समाचार पोर्टलों ने मोदी के रामल्लाह जाने से ‘बचने’ पर भी टिप्पणियां कीं। मोदी के इजरायल के तीन दिवसीय दौरे पर द येरुशलम पोस्ट ने एक अलग लिंक ही बना दिया है जिसमें उसने भारत से जुड़ी कई खबरें दी हैं। अरुट्ज शेवा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि विश्व के अन्य नेताओं से इतर मोदी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और दूसरे सबसे बड़े देश के कर्ताधर्ता हैं। लेकिन वह इजरायल दौरे के दौरान रामल्लाह नहीं जा रहे। वह फलस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास या उसके अन्य नेताओं से नहीं मिलने जा रहे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अब्बास के भारत दौरे के वक्त मोदी उनसे मिले थे। भारत के वरिष्ठ अफसर भी इजरायल दौरे के वक्त रामल्लाह स्थित अब्बास के आवास पर उनसे मिले थे।

इतना ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी इजरायल में पूरे मनोयोग से मनाया गया। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने विगत रविवार को कहा कि भारत और इजरायल के बीच संबंध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अगले हफ्ते 4 जुलाई को मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल आएंगे। उल्लेखनीय है कि 70 साल के इजरायली अस्तित्व में कोई भारतीय प्रधानमंत्री वहां नहीं पहुंचा है। नेतन्याहू ने कहा कि यह इजरायल की सैन्य,आर्थिक और कूटनीतिक मजबूती को दर्शाता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें