बिग बॉस 11 की रनरअप रही हिना खान, जबकि दूसरे रनरअप रहे विकास गुप्ता. पुनीश शर्मा भी टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब रहे.
मुंबई: बिग बॉस-11 को नया विनर मिल गया है. ये बाजी मारी है कि एंड टीवी के शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ से फेमस हुईं टीवी कलाकार शिल्पा शिंदे ने. और इस तरह शिप्ला शिंदे ने इनाम के तौर पर एक मोटी रकम अपने नाम कर ली है.
शिप्ला शिंदे को बतौर इनाम 44 लाख रुपये मिल हैं.
वैसे विजेता के लिए 50 लाख रुपये की राशि तय थी, लेकिन शिप्ला शिंदे को 44 रुपये ही मिल हैं. आखिर सवाल है कि उन्हें 6 लाख रुपये कम क्यों मिले हैं तो इसका जवाब है कि एक टास्क था जिसकी शर्त ये थी कि जो जितेगा उसे विजेता की राशि से 6 लाख मिलेंगे और ये टास्क विकास गुप्ता ने जीता.
दूसरी तरफ इस शो की रनरअप रही हिना खान, जबकि दूसरे रनरअप रहे विकास गुप्ता. पुनीश शर्मा भी टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब रहे.
शिल्पा शिंदे का अंदाज़
खास बात ये है कि प्रतिद्वंदी विकास गुप्ता के साथ घर में एंट्री मारने वाली शिल्पा शिंदे ने रियल्टी शो में लगातार अपना जादू बरकार रखा और दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया.
विकास गुप्ता से उनकी दूरियां, नजदिकियां और झगड़े इस रियल्टी शो को देखने वाले लोगों में चर्चा का मुद्दा रहा.
आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 11 की शुरुआत 1 अक्टूबर 2017 को हुई थी. शो की शुरुआत में 14 कंटेस्टेंटस और 4 पड़ोसियों समेत कुल 18 लोगों को बिग बॉस के घर में एंट्री दी गई थी.