नई दिल्ली, न्यूज़ वन इंडिया। जामिया मिलिया इस्लामिया के कुलपति प्रोफेसर तलत अहमद को “मोस्ट एमिनेंट वाईस चांसलर” सम्मान से नवाज़ा गया है। प्रोफेसर अहमद को ये सम्मान शांति को बढ़ावा देने की दिशा में बहुत ही प्रेरक व अभूतपूर्व नेतृत्व और सेवा के लिए दिया गया है। इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेन्टर में आयोजित सातवें अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सम्मान समारोह में प्रोफेसर अहमद को ये सम्मान दिया गया।
ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स, लिबर्टीज एंड सोशल जस्टिस हर साल 9 दिसंबर यानि अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर मानव अधिकारों की रक्षा, शांति और आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने की दिशा में उत्कृष्ट काम करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करती है। इस साल काउंसिल ने एमनेस्टी वर्ल्डवाइड मूवमेंट, नेशनल काउंसिल ऑफ न्यूज़ एंड ब्राडकास्टिंग और एशियन ह्यूमन राइट्स काउंसिल के साथ मिल कर ये सम्मान समारोह आयोजित किया।