28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

​जालौन:बीजेपी नेता की गाड़ी से मिला 2.5 क्विंटल मांस, ड्राइवर समेत दो लोग गिरफ्तार

बीजेपी नेता की गाड़ी से मांस बरामद, दो गिरफ्तार

जालौन. यहां पुलिस ने बीजेपी नेता की गाड़ी से ढाई क्विंटल मांस और जानवर काटने के औजार बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा ।छापेमारी की कार्रवाई में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है, जबकि तीन लोग फरार हो गए। पुलिस ने बरामद मांस को जांच के लिए लैब में भेज दिया है।
ये है पूरा मामला.

-जालौन जिले के कोंच कोतवाल सत्यदेव सिंह को मुखबिर ने कसाई मंडी अवस्थी के खेत के पास स्कार्पियो में प्रतिबंधित मांस लोड होने की सूचना दी।

-कोतवाल ने एसएसआई मनोजकुमार सिंह और खेड़ा चौकी इंचार्ज उमेश सिंह के साथ छापेमारी कर दो लोगों को पकड़ लिया, लेकिन तीन भाग निकले।

-मौके से पशु काटने के औजार भी बरामद किए गए। स्कार्पियो में करीब दो कुंतल मांस लदा था और एक बोरी में करीब पचास किलोग्राम मांस नीचे पड़ा था।

-कोतवाल ने पकड़े गए लोगों के नाम शहबाज पुत्र लल्लू निवासी हिरदेशाह जालौन, नूरसफी पुत्र हनीफ निवासी आराजी लेन कोंच बताए हैं। शाहबाज ड्राइवर है।


आरोपी के चाचा रह चुके बीजेपी के सभासद

-जिस गाड़ी में प्रतिबंधित मांस लदा था,वह विकास श्रीवास्तव की बताई जा रही है। उसके चाचा डब्बू श्रीवास्तव बीजेपी के पार्षद रह चुके हैं। वह मोहल्ला चौधरायन से सभासद थे। छह साल पहले डब्बू का निधन हो चुका है।

-सूत्रों की मानें, गाड़ी को छुड़ाने के लिए पुलिस के पास कई भाजपा नेताओं के फोन भी आए। इसके चलते आनन-फानन में गाड़ी से बीजेपी का झंडा हटा दिया गया लेकिन नंबर प्लेट में बना झंडा नहीं हट पाया। मामला मीडिया तक पहुंचने के कारण पुलिस ने आनन फानन में कार्रवाई कर गाड़ी सीज कर दी।
गाड़ी मालिक ने क्या बताया

-पकड़ी गई स्कॉर्पियो के मालिक विकास श्रीवास्तव ने बताया,”शाहबाज मेरी गाड़ी चलाता था। वह अपनी बहन की ससुराल जाने की बात कहकर गाड़ी ले गया था। उसने 2-3 दिन में वापस लौटने की बात कही थी। इसके बाद वह कहां गया, मुझे कुछ नहीं पता है।”
पुलिस ने ये कहा

-कोतवाल सत्यदेव सिंह ने बताया, “गाड़ी जालौन के हरिपुरा के रहने वाले विकास श्रीवास्तव की बताई जा रही है। कागज उनकी मां सुमन श्रीवास्तव के नाम है। एआरटीओ ऑफिस से पता लगाया जा रहा है, गाड़ी किसके नाम है। एआरटीओ कार्यालय से डुप्लीकेट कागज निकलवाकर गाड़ी मालिक के नाम भी रिपोर्ट दर्ज की जाएगी ।”

-सीओ रुक्मणि ने बताया, “कोंच से मांस की तस्करी मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों में की जाती थी। ये गोरखधंधा करीब तीन साल से चल रहा था। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। गाड़ी मालिक का मांस तस्करी से संबंध है या नहीं, जल्द ही ये साफ हो जाएगा।”

-जालौन के एसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, “किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नही जायेगा और इस पर कार्रवाई की जाएगी। जिस गाड़ी को पकड़ा गया उसमें एक पार्टी का झंडा बैनर लगा था, जो बिलकुल गलत था और इसकी आड़ में जो काम किया गया है उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।”

बीजेपी ने क्या कहा

-बीजेपी के जालौन जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल ने बताया, ” विकास श्रीवास्तव का हमारी पार्टी से कोई वास्ता नहीं है। पकड़ी गई गाड़ी भी हमारे दल के किसी नेता की नहीं है।”

-“जो लोग बीजेपी के झंडे का दुरुपयोग कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मैं जल्द ही एसपी को पत्र लिखकर फर्जी तरीके से भाजपा का झंडा गाड़ी में लगाने वालों पर कार्रवाई के लिए कहूंगा।”

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें