लखनऊ,दीपक ठाकुर। मुफ्त में बात कराने का संकल्प ले के आई जियो कंपनी ने अपने यूजर्स को असमंजस की स्थिति में डाल दिया है।आपको पता ही होगा कि दूर संचार में क्रांति बन के आया मुकेश अम्बानी का जीयो सिम एक ऐसा प्रोडक्ट बन गया था जिसे पाने के लिए हर वर्ग का प्राणी आतुर नज़र आता था जिसे ये मिल जाता वो खुद को किसी शहंशाह से कम नही समझता था।
पहले फ्री सेवा देने के बाद जब जीयो ने इसपर शुल्क लगाने की स्कीम चलाई तो उसमें भी कंपनी का रुख साफ नजर नही आया कंपनी इसको लेकर क्या गेम प्लान तैयार किये है लगता है ये कम्पनी के मालिक तक को पता नही तो यूजर्स को क्या पता होगा।
जीयो ने 31 मार्च तक फ्री सेवा देने के बाद ये कहा कि सभी यूजर्स 99 प्लान ले लें जिससे आपको अगले तीन महीने फ्री सेवा मिलेगी 303 के रिचार्ज पर मतलब 99 डलवाने के बाद यूज़र इस प्लान का लाभ उठा सकेगा बाकियों को अधिक शुल्क देना होगा।
यहां तक बात समझ मे आई लगभग सभी यूज़र्स इस सेवा को लेकर बैठ गए जिसमे कंपनी को बम्पर फायदा हुआ अब यहां एक और पेंच आया कि 15 अप्रैल तक सबका फ्री तो वो यूज़र खुद को ठगा महसूस करने लगा जिसने 99 और 303 का काफी पहले ही रिचार्ज कर लिया था।
अब सुनिये आगे का हाल जिसने 99 नही कराया उनके लिए 408 में 3 महीने सब फ्री देते 15 अप्रैल तक थी आखरी तो जोड़िए 303 और 99 हुए 402 बिना 99 वालों को देना है 408 यानी जिसने मशक्त से 99 कराया उसको 6 रुपये का फायदा मिला कमाल है जीयो और जीयो के मालिक क्या सोच के काम कर रहे पता ही नही चलता।
खैर बात यहीं खत्म हो जाती तो ठीक थी पर 15 अप्रैल के बाद जिसने 408 कराया वो भी और 309 वाले भी ये सोच के बैठ गए कि कल से वही चला पाएंगे जीयो पर अगले दिन फिर एक पेंच वो ये की जिसने कुछ नही कराया वो भी मज़े ले रहा है करवाने वाले तो ले ही रहे हैं।
अब इससे हुआ ये वो बन्दा हंसी का पात्र बन गया जिसने अम्बानी की सारी बाते मान ली ज़ाहिर भी है जब बिना कुछ किये फ्री सेवा मिलती जा रही है तो मशक्त करने वाला तो ठगा महसूस करेगा ही।अब सुनने में आया कि 15 अगस्त तक सब फ्री क्या है ये कोई बतायेगा क्या करना चाहती है ये कंपनी कोई समझायेगा सबको घुमा के रख दिया है जीयो ने नाम जीयो रखा सीधा साधा पर डगर ऐसी दिखाई की लोग घूमते ही जा रहे है अरे अम्बानी साहब कही तो ठहरिये आप कितना घुमाएंगे सबको। अगला प्लान आपका कहीं सिर दर्द की गोली बनाने का तो नही है जो सबके सिर में दर्द पैदा करने की योजना चला दी आपने।