सीतापुर-अनूप पाण्डेय ,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
क्षेत्र सदरपुर तहसील ब्लॉक महमूदाबाद जिला सीतापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बकहुआ बाजार आज दिनांक 20अगस्त दिन रविवार को बकहुआ विद्यालय में ग्राम प्रधान जामिला की अध्यक्षता में खुली बैठक की गई लेकिन ग्रामवासी व पंच लोगों कहना है की बैठक के बारे में हमें कोई सूचना नहीं दी गई ना तो प्रधान ने सूचना दी ना पंचायत मित्र ने भी सूचना नहीं दी अचानक बैठक बुलाई गई जब के डीएम का आदेश था कि वहां की वीडियोग्राफी भी की जाए और पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए थी ना तो वहां कोई व्यवस्था थी और ना तो कोई वीडियोग्राफी की गई केवल वहां पर 15 से 20 लोग उपस्थित थे सुबह 10 बजे से प्रारंभ की गई की
बैठक में सम्मिलित लोग सेक्रेटरी अंबुज वर्मा पंचायत मित्र बाबूराम आदि समस्त ग्राम पंचायत बकहुआ बाजार वासी
विषय नंबर 1 राशन कार्ड के सत्यापन के उपरांत सूची में छूटे लोगों का नाम जोड़न हेतु पात्र लोगों की सूची तैयार की गई