सीतापुर- अनूप पांडेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
जिलापूर्ति अधिकारी ने औपचारिक निरक्षण कर कई खामिया पाई गई
गोदामो में लगे खद्यान को चेक किया जिसमे गेंहू गन्दा व् खराब पाया गया
जिससे जिलापूर्ति अधिकारी ने हरगाव के गोदाम प्रभारी को चेवतानी देते हुऐ कहा की जितने, जितने कोटेदारों का खादान गेहूं की बोरियां खराब निकले उनको तत्काल वापसी लिया जाए हमारे तक पुनः शिकायत ना आने पाएं आपको बताते चलें सीतापुर के सुनसान इलाके में हरगांव खाद्यान्न गोदाम लाया गया है जिसको चलते पूर्व में काफी खबरें भी प्रकाशित हुई हैं हर गांव से 25 किलोमीटर पर यह गोदाम सुनसान इलाके में स्थापित किया गया है ।
जब इस विषय में जिला पूर्ति अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गोदाम प्रभारी हरगांव डीएन सिंह को चेतावनी दे दी गई है अगर दूसरी बार ऐसा पाया जाता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी