सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
ब्लाक परिसर में लगाया गया तीन दिवसीय अन्तोदय मेला।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
पिसावां। क़स्बा स्थित ब्लाक परिसर में पंडित दिन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर सरकार की मंशा के तहत तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया,मेले का उद्घटान महोली विधायक ने फीता काट कर उद्घटान किया।
मेले में सभी विभागों के स्टाल लगा कर के लोगो को सरकार की योजनाओं के बारे में ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पाण्डेय ने जानकारी दी इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ सारिका मोहन ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ पाने के लिए सीधे मेले में आये और अपना पंजीकरण करवाये और योजनाओं का लाभ उठाये।महोली विद्यायक शशांक त्रिवेदी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी का सपना ही की हर गरीब का हो घर हो अपना इस लिए आज हमने 50 आवास योजना के तहत लाभवंवित किया है,वही मुख्यपशुचिकिस्ताअधिकारी डॉ रविंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि आप लोग पशुधन हानि से बचने के लिए मेले में लगे हमारे पर आकर के अपने पशुओं का बीमा कराये,और अस्पताल से सम्पर्क कर चल रही संक्रामक गला,घोटू,खुर,पक्का,मुह,पक्का,बीमारियों से बचाव के लिए टीका करण अवश्य कराये।इस अवसर पर डॉ आदित्य कुमार संजय श्रीवस्तव अजय शुक्ल, अमित मिश्र, सहित तमाम जिले के अधिकारी क्षेत्रीय जनता ने मेले में भाग लिया।