28 C
Lucknow
Thursday, January 23, 2025

​जिला अस्पताल में एक बार फिर डॉक्टरों की लापरवाही और उपेक्षा से एक मरीज की हुई मौत,परिजनों ने काटा हंगामा


बहराइच : (अब्दुल अजीज)। बहराइच के जिला अस्पताल में बीती रात एक बार फिर इलाज के अभाव में एक मरीज की मौत हो जाने की खबर मिली है जिसके सन्दर्भ में सम्बन्धित डॉक्टरों द्वारा बरती गई लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों द्वारा भारी हंगामा काटा गया जिसे काफी प्रयास के बाद अस्पताल के सी एम एस और पुलिस के हस्तक्षेप से शांत कराया जा सका।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती शाम को जिला अस्पताल में एक मरीज को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जिसकी देर रात तबियत कुछ ज्यादा खराब हो गयी,ऐसी हालत में जब मरीज के तीमारदारों ने अस्पताल के इमरजेंसी से कन्टेक्ट किया तो उन्हें बताया गया कि ये केस अस्पताल के सीनियर फिजीशियन/ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा0मलय श्रीवास्तव से सम्बंधित है अतः लोग उन्हें बुलाने की कोशिस की तो पहले उनका फोन नही उठा दूसरे घर पहुंचने पर उन्होंने दरवाजा नही खोला और इसी बीच सम्बन्धित मरीज की मौत हो गयी।


मरीज की मौत से गुस्साये तीमारदार और परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया,जिसकी सूचना मिलने पर कोतवाली नगर,देहात और दरगाह थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई वही अस्पताल के सी एम एस डा0 डी0के0सिंह भी वहां पहुंच गये और लोगों को शांत कराने का प्रयास करने लगे।लोगों का आरोप था कि उनके मरीज की मौत के जिम्मेदार डा0मलय हैं जिनकी लापरवाही से उसकी मौत हुई है,ऐसी दशा में लोग उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग कर रहे थे जो सी एम एस के आश्वासन से शांत हो गये।उल्लेखनीय है कि ये डा0मलय वही डॉक्टर हैं जो अपनी कार्यशैली और लापरवाही की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहे हैं और यहां कई बार बवाल भी काटा जा चुका है बल्कि उनकी ऐसी भी लापरवाही देखने को मिली है जिसमें वह बीते माह लगभग एक हफ्ता बिना किसी सूचना और छुट्टी के अस्पताल तो क्या जिले से बाहर रहे और मरीजों को भारी परेशानियां उठानी पड़ी थी लेकिन इन सबके बावजूद भी प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा आज तक उनके खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही की गई है और वह हमेशा की तरह अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें