शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- अरसे से जिले के लेागेा को सी0टी0 स्केन सुविधा की आवश्कता थी जिसके लिये मरीजो को लखनऊ की ओर रूख करना पडता था या फिर मरीजो को प्राइवपेट में बाहर से सी0टी0 स्केन करवाने को मजबूर होना पडता था गरीब मजदूरी पेशा लेागो को परेशानी का सामना करना पडता था साथ ही काफी पैसा अदा करना पडता था सी0 टी0 ज्ञकेन सुविधा जिला अस्पताल में होने के चलते आकस्मिक चिकित्सा में काफी दिक्कत का सामना करना पडता तथा पूर्ण उपचार नही मिलपाता था लोगो को परेशानी को मददेनजर रखते हुए केन्द्र सरकार व उ0प्र0 सरकार के सहयोग को जिले को सी0टी0 स्केन की सौगात मिल जाने के चलते लोगो में खुशी की लहर दौड गयी, सी0 टी0 स्केन का उदघाटन आज सदर विद्यायक योगेश वर्मा ने फीता काटकर किया। इस समारोह में मुख्य चिकित्साधिकारी जावेद अहमद चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 ए0के0 गौतम सहित समस्त चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे उदाहरण समारोह को सम्बोधित करते हुए सदर विद्यायक ने कहा कि लम्बे समय से जनपद वासियो को सी0 टी0 स्केन व्यवस्था की जरूरत थी जिाकरे देखते हुए हमारी सरकारी ने जन भावनाओ को महसूस करते हुए जिला अस्पताल में सी0 टी0 स्केन की सौगात दी है। अब क्षेत्र वासियो को सी0 टी0 स्केन के लिए शहर नही भागना पडेगा और रोगियो को निःशुलक सी0 टी0 स्केन सुविधा मुहैया होगी।