सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नैमिष शुक्ला:NOI।
ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास में भ्रष्टाचार !
उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर विकासखंड मछरेहटा ग्राम पंचायत बहोरनपुर में भ्रष्टाचार के चलते अपात्रों के चयन के संबंध में प्रार्थी ने जिलाधिकारी डॉक्टर सारिका मोहन को दिया प्रार्थना पत्र !
जब इस विषय में न्यूज़ वन इंडिया की टीम ने प्रार्थी से बात की तो प्रार्थी अजय पुत्र केदारनाथ निवासी पुरवा बहोरनपुर ने बताया मेरे प्रार्थना पत्र पर जिला परियोजना अधिकारी द्वारा विकाश खण्ड अधिकारी मछरेहटा को आदेशित किया गया था कि स्वतः जांच कर निर्मलता कार्यवाही करें किंतु विकास खंड अधिकारी मछरेहटा मछरेहटा द्वारा जांच नहीं की गई और फर्जी जांच आख्या लगाकर मेरे प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया गया ।
आपको बताते चलें सीतापुर विकासखंड मछरेहटा के प्रधान जी व सेक्रेटरी द्वारा पात्रों की जगह अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास वितरण किया गया जिसके पास पक्के व दो मंजिल मकान बने हुए हैं उनको पात्र बनाया गया क्योंकि प्रधान व सेक्रेट्री को मोटी रकम देखकर प्रधानमंत्री आवास लिया जाता है गरीबों की जगह अमीरों को प्रधानमंत्री आवास वितरण किया गया है जब इस विषय में जिलाधिकारी डॉक्टर सारिका मोहन को बताया गया तो उन्होंने पुनः जांच का आश्वासन दिया