बहराइच(अब्दुल अज़ीज़):NOI।जिला प्रशासन एवं मीडिया के मध्य सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने के उद्देश्य से गठित जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक में पत्रकार उत्पीड़न से सम्बन्धित कोई समस्या न होने पर जिलाधिकारी अजय दीप सिंह व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मीडिया प्रतिनिधियों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान करने तथा अन्य समस्याओं का तत्परता के साथ निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया।
कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी चैम्बर में जिलाधिकारी अजय दीप सिंह की अध्यक्षता में आहूत बैठक में पत्रकार सदस्यों की ओर से जनपद में प्रेस क्लब की स्थापना कराये जाने की माॅग पर जिलाधिकारी अजय दीप सिंह द्वारा आवश्यक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया। विशेष आमंत्री सदस्य एसपी मिश्रा द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों की मजिस्ट्रीयल जांच तथा उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाने के उपरान्त कार्यवाही किये जाने की मांग पर समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि पत्रकारों द्वारा पत्रकारिता से सम्बन्धित कार्य अर्थात समाचार संकलन अथवा कवरेज के दौरान उत्पीड़न के सम्बन्ध में जांच के उपरान्त और जिलाधिकारी की अनुमति से अग्रिम कार्यवाई किये जायंेगे। बैठक में सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया कि मान्यता प्राप्त पत्रकार व प्रमुख मीडिया प्रतिनिधियों को ही प्रेस वार्ता आदि में आमंत्रित किया जाय जबकि जनपद में ऐसे बहुत से पत्रकार हैं जिनके अखबार हों या चैनल नियमित रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सक्रिय पत्रकारिता करते हुए जिले की सभी छोटी बड़ी खबरों को प्रकाशित व प्रदर्शित करते हैं लेकिन किन्ही अपरिहार्य कारणों से उनको मान्यता न मिल पाने की दशा में उनके साथ हो रहे भेद भाव पर कोई चर्चा न किये जाने से सामान्य पत्रकारों में रोष भी देखा गया और उनका मानना है कि सरकारी खबरों को जितना तवज्जो दे कर वह प्रकाशित कराते हैं उतना मान्यता प्राप्त नही फिर उनके साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों।
इसके अलावा बैठक में रेलवे और डाक विभाग में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए अलग काउण्टर की व्यवस्था, फर्जी प्रेस लिखे वाहनों के खिलाफ कार्यवाई, पत्रकारों को टोल टैक्स की छूट आदि पर जिलाधिकार ने आश्वासन दिया कि रेलवे व डाकखाना में अलग काउण्टर खोलने के सम्बन्ध में सम्बन्धित को पत्र लिखा जायेगा। फर्जी प्रेस लिखे वाहनों के बारे मंे मान्यता प्राप्त व प्रमुख प्रेस प्रतिनिधियों के वाहनों की सूची तैयार की जायेगी जिसमें मीडिया प्रतिनिधि भी सहयोग करेंगे जबकि टोल टैक्स के सम्बन्ध में पत्रकारों के लिए शासनादेश में दी गयी व्यवस्था के अनुसार कार्यवाई सुनिश्चित करायी जायेगी। पत्रकार सदस्यों द्वारा पुलिस विभाग में पत्रकारों की सूची अद्यतन किये जाने की मांग पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सूचना विभाग से पत्रकारों की सूची प्राप्त कर अद्यतन करा दी जायेगी।
सौहार्दपूर्ण वातावरण बैठक सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने धन्यबाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना, पत्रकार सदस्य, अतहर मेंहदी, कल्बे अब्बास, प्रमोद कुमार शुक्ला, अनुराग गुप्ता, विशेष आमंत्री सदस्य एसपी मिश्रा मौजूद रहे।