ब्रिटिश शासन काल में सिंगाही एक संम्पन्न शाह बंशी स्टेट था।
शाह बंशी राजाओं का खीरी सहित तराई क्षेत्र मे रह चुका है दबदबा।
सिंगाही के शाह वंशी खैरीगढ स्टेट के काली मंदिर के गर्भ गृह से मूर्तियों की चोरी का प्रयास विफल,चोर लाखों रुपये का चाँदी वर्क लेकर चंपत।
शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- जनपद की तहसील निघासन की नगर पंचायत सिंगाही में शुक्रवार की रात ऐतिहासिक काली माता मंदिर में घुसे चोरों गर्भ गृह में रखी काली माता की मूर्ति चोरी का प्रयास किया। ऐन वक्त पर चौकीदार के उठने पर चोर फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंचे एसओ ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
शुक्रवार रात को अज्ञात चोर कस्बे के राजघराने के ऐतिहासिक काली माता मंदिर में दाखिल हो गए। इसके बाद मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित काली माता की चांदी धातु की मूर्ति चोरी करने की नीयत से मंदिर के दरवाजे पर लगे करीब आधा दर्जन ताले तोड़ ड़ाले। ताला तोड़कर चोर गर्भ गृह में दाखिल हो गए और लाखों की मूर्ति चोरी करने के प्रयास में लगे रहे लेकिन मूर्ति उखाडने में विफल चोर मंदिर के अंदर देवी प्रतिमा के नीचे लगे चांदी के वर्क को उखाड़ लेगये। लगभग रात करीब तीन बजे के मंदिर का चौकीदार जगमोहन उठा तो उसने देखा एक चोर मंदिर के अंदर खड़ा है। इस पर उसने अपने साथी विनोद को मंदिर में चोर होने की बात कहकर जगाने का प्रयास किया तो इसी बीच चोर संस्कृति पाठशाला की ओर से दरवाजा और खिड़की खोलकर भाग गए। भागने के तरीके से पता चलता है कि चोरों पहले से पाठशाला की खिड़की और दरवाजा खोल रखा था जिससे कि तत्काल भागा जा सके। चोरों के भागने के बाद चौकीदारों ने घटना की बाबत मंदिर के पुजारी इंद्रेश जोशी को अवगत कराया। सुबह होने पर घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद एसओ अजय कुमार मिश्र तत्काल मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद दोनो चौकीदारों से पूछताछ की और राजपरिवार के मनुराज सिंह को मंदिर और राजमहल की सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
पहले भी तीन वर्ष पूर्व मंदिर में चोरी का प्रयास किया गया था और एक मूर्ति चोर उठा भी ले गये थे, पिछले करीब दो दसको से खीरी सहित तराई के मंदिरों से अरबों रुपये कीमत की मूर्तिया चोर चोरी कर चुके है लेकिन आज कर पुलिस विभाग को किसी भी मामले में सफलता नही मिली।