सीतापुर /NOI मेराज अख्तर : जैसे जैसे जिले मे मतदान के दिन करीब आ रहे हैं सभी प्रत्याशियों ने अपना जनसम्पर्क तेज कर के लोगों से अपने पक्षमें मतदान करने की अपील करने लगे हैं ! जिले मे 9 विधानसभा हैं और यहाँ पर आगामी 19 फरवरी को मतदान होगा !
सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने का काम शुरू कर दिया है इसी क्रम में बिसवा विधानसभा से सपा प्रत्याशी अफजाल कौसर अंसारी के पक्ष में समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजयसिंह देव ने लोगों से मिलकर सपा के पक्षमें मतदान की अपील की और सपा सरकार के द्वारा कराये गये कार्यों और नीतियों को जनता को बताया !
सेऊता विधानसभा से लोकदल के प्रत्याशी और बिसवा विधायक रामपाल यादव जी के पक्ष मे मतदान की अपील के लिये कल फिल्म अभिनेता राजपाल यादव और फिल्म अभिनेत्री अमीशा पटेल एक जनसभा को करेंगी !