अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले का बदला लेने के लिए बजरंग दल के गुंडों ने हिसार में मस्जिद के इमाम के साथ मारपीट की । भगवा गुंडों ने इमाम से जबरन भारत माता की जय बुलाने की कोशिश भी की ।
लेकिन जहां एक तरफ़ बजरंग दल के गुंडे दहशत और नफ़रत फैला रहे हैं वहीं दूसरी तरह सिख समुदाय के लोग मोहब्बत का पैगाम लेकर उसी मस्जिद में पहुंचे जहां इमाम के साथ मारपीट की गई थी ।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियों में दिखाई दे रहा है कि कुछ सिख समुदाय के लोग हिसार के उसी मस्जिद में जाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से मुलाकात कर रहें है और वहां पर मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों को कह रहें है कि, हम उनके साथ है और आने वाले दिनों में अगर कोई दिक्कत होती है वो उनका साथ देंगे।