लखनऊ
गोरखपुर और लोकसभा सीट के लखनऊ में मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस नतीजे से अब कम से कम उनकी भाषा बदल जाएगी। पहले न जाने कैसी भाषा का इस्तेमाल करते थे, अब यह बदलेगी। बीएसपी के साथ गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि कभी-कभी पुरानी बातें भूलनी पड़ती हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर से ईवीएम पर सवाल खड़े किए।
खासतौर पर गोरखपुर से सांसद चुने गए प्रवीण निषाद की तारीफ करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘जीते तो इंजिनियर प्रवीण कुमार निषाद हैं। इंजिनियर होना बड़ी बात है। ये मैकेनिकल इंजिनियर हैं। हम मकान बनाने वाले इंजिनियर थे, लेकिन ये गाड़ी बनाने वाले इंजिनियर हैं। ये मेकेनिकल इंजिनियर थे, इसलिए इन्होंने पहिये को सही से चलाया और साइकल को दौड़ा दिया।’ अखिलेश ने कहा कि फूलपुर लोकसभा सीट पर फूल मुरझा गया।
प्रवीण निषाद ने कहा कि गोरखपुर और आसपास के जिलों ने जो बच्चों खोए, जो किसानों का दुख है, उसे सदन में रखेंगे। समाजवादियों ने तो हॉस्पिटल बनाना शुरू कर दिया था, लेकिन नई सरकार ने रोक लगा दी। हमने वहां एम्स के लिए जमीन दी एम्स नहीं बन पाया। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद और पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अय्यूब का धन्यवाद दिया।
बीएसपी से दोस्ती पर बोले, पुरानी बातों को भूलना पड़ता है
बीएसपी के साथ गठबंधन की संभावनाओं को लेकर अखिलेश ने कहा कि कभी-कभी पुरानी बातों को भूलना पड़ता है। एसपी चीफ ने कहा, ‘भविष्य के बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता, लेकिन आगे वही बढ़ता है, जो पुरानी बातों को भूल जाता है।’ कांग्रेस से दोस्ती पर पूर्व सीएम ने कहा, ‘हमारे कांग्रेस के साथ अच्छे संबंध बने रहेंगे। राहुल और मैं नौजवान हैं। हम दोनों को साथ बने रहना है।’
ईवीएम पर भी फिर उठाया सवाल
भले ही सीएम योगी आदित्यनाथ और डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की खाली की गई सीटों पर एसपी को बंपर जीत मिली है, लेकिन अखिलेश ने ईवीएम पर एक बार फिर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ‘ईवीएम अगर सही होती और समय खराब न किया होता तो समाजवादियों की जीत और बड़ी होती। कई ईवीएम में पहले से ही वोट पड़े थे। ईवीएम से पूरा गुस्सा नहीं निकला। बैलेट पेपर होता तो आवाज सुनने को मिलती और पूरा गुस्सा निकल पाता।’ हाइलाइट्सयोगी पर तंज कसते हुए अखिलेश बोले, न जाने कैसी भाषा बोलते थे। उम्मीद है अब भाषा बदलेगीईवीएम पर फिर उठाया सवाल, गड़बड़ी न होती तो हमें और बड़ी जीत मिलतीबीएसपी के साथ भविष्य में गठबंधन पर बोले, कभी-कभी पुरानी बातों को भूलना अच्छा होता है