28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

​जीवन बहुमूल्य है,  धैर्य बनाये रखे शिक्षामित्र आत्महत्या करना समस्या का हल नही है: सुब्रत पाठक



लखनऊ,NOI।दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत पाठक से उनके कार्यालय मे मुलाकात कर सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली मे चल रही शिक्षामित्रो के भविष्य को तय करने वाली सुनवाई से उनको विधिवत तरीके से अवगत कराया, तथा केन्द्र व यूपी सरकार की ओर से की जा रही प्रभावी पैरवी के लिये आभार व्यक्त किया! साथ ही अब तक की सुनवाई से उत्तर प्रदेश के जनपदों मे अलग अलग 6 शिक्षामित्रों की सुनवाई को लेकर मानसिक तनाव मे आत्महत्या करने व हार्ट अटैक से मृत्यु होने की सूची सौपी, तथा उनके परिवारों को आर्थिक मदद व परिवार के एक सदस्य को योग्यतानुसार नौकरी दिलाने का अनुरोध किया! जिसपर  पाठक ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि शिक्षामित्रों के लिये यूपी व केन्द्र की  सरकार पूर्ण सहयोग कर रही है! आप लोगो ने जिन जिन समस्याओं से हमे अवगत कराया उनका तत्काल निदान कराने का प्रयास किया गया, रही बात न्यायालय की सुनवाई की तो उसको लेकर भी हमारी सरकार गम्भीर है! लेकिन चल रही सुनवाई से अगर शिक्षामित्र आत्महत्या कर रहे है तो यह गलत है! बर्षो संघर्ष करने बाले शिक्षामित्र अगर यह कायरतापूर्ण कदम उठायेगे यह हमने कभी सोचा नही था! यूपी के सभी शिक्षामित्रो धैर्य बनाये रखे, और शीर्ष न्यायालय के फैसले का इंतजार करे! तनाव मे गलत कदम उठाना किसी भी समस्या का हल नही, इसके साथ ही उन्होने संगठन को पूर्णतया हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया! साथ ही चल रही सुनवाई व फैसले की स्थित से तुरन्त अवगत कराने को कहा, इस मौके पर संगठन के प्रदेश सचिव/जिलाध्यक्ष कन्नौज ह्रदयेश दुबे , संरक्षक जितेन्द्र कुमार, प्रदीप नरायन, अजय कुशवाहा, आलोक कुमार आदि समायोजित शिक्षामित्र मौजूद रहे!

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें