28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

​जी आर पी पुलिस ने दो शातिर चोरो को धर दबोचा  !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर  अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे  श्री विजय कुमार  मौर्य व पुलिस महानिरीक्षक रेलवे श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री सौमित्र यादव के कुशल निर्देशन में अपराध निरंतर हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे श्री अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्य थानाध्यक्ष जीआरपी सीतापुर विवेचक कुमार मोर्य मैं उप निरीक्षक श्री रविंद्र कुमार पांडे  कांस्टेबल योगेंद्र कानिस्टेबल सुदीप कुमार आदि द्वारा शातिर चोर को रेलवे स्टेशन महमूदाबाद से समय करीबन 12. 45 बजे रात्रि मैं  शातिर चोर को रेलवे स्टेशन महमूदाबाद  रात्रि गिरफ्तार किया गया ।

जिसके पास निम्न चोरी से संबंधित एक मोबाइल Oppo कंपनी एक अदद पेचकस व एक अदद  कटर बरामद किए गए अभियुक्त नीरज कुमार गुप्ता उर्फ विष्णु गुप्ता पुत्र तुलसीराम गुप्ता निवासी ग्राम अमीरगंज थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर दूसरा अभियुक्त गुरबख्श उर्फ जयश उर्फ मोनू पुत्र रामेश्वर निवासी मोहल्ला अमीरगंज थाना महमूदाबाद जनपद से बरामदगी कर मुकदमा संख्या  43/17 धारा 401 भादवि  थाना जीआरपी सीतापुर मुकदमा संख्या 44 /17 धारा 313 / 401 दर्ज कर जेल भेजा गया ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें