ग्रेटर नॉएडा के पास जेवर नाम की एक जगह है. यहां गैंगरेप की एक घटना सामने आई है. बुद्धवार 24 मई की रात 4 महिलाओं का बदमाशों के एक झुण्ड ने रेप किया. ये वही इलाका है जहां पिछले साल एक मां-बेटी का गैंगरेप बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया था और जिसकी वजह से भाजपा उत्तर प्रदेश सरकार की छाती पर चढ़ बैठी थी.
23 मई की रात जेवर गांव में रहने वाले शकील के पास एक फ़ोन आया. फ़ोन पर उन्हें बताया गया कि उनकी साली की तबीयत खराब हो गई है. शकील की साली प्रेग्नेंट थीं. सभी लोगों को बुलंदशहर बुलाया गया. शकील तुरंत ही अपने परिवार के साथ जेवर से बुलंदशहर के लिए निकल पड़ा. गाड़ी में दो बच्चे, 4 महिलाएं और ड्राइवर समेत 2 पुरुष थे. गाड़ी किराए की थी. यानी टैक्सी. समय था रात एक बजकर 15 मिनट के आस पास.
गाड़ी हाइवे पर मात्र 4 किलोमीटर चली थी कि एक टायर पंक्चर हो गया. जब तक गाड़ी रूकती, दूसरा टायर भी पंक्चर हो गया. ऐसा होते ही गाड़ी के ड्राइवर ने अपने मालिक को फ़ोन कर सब कुछ बताया. वो फ़ोन पर बात कर ही रहा था कि गाड़ी को 6 बदमाशों ने घेर लिया. उनके पास चाकू, सरिया, तमंचा जैसे हथियार थे.
बदमाशों ने गाड़ी में मौजूद सभी को खेत की ओर ले जाना शुरू किया. वहां जाकर सभी के साथ मार-पीट की. उनका सारा रुपिया-पैसा छीन लिया और साथ ही में महिलाओं के गहने लूट लिए. इसके बाद वो महिलाओं से छेड़छाड़ करने लगे. इसपर जब शकील ने विरोध किया तो उसे गोली मार दी. मौके पर ही शकील की मौत हो गई. शकील को मारने के बाद बदमाशों ने उन महिलाओं का रेप किया. इसी बीच जैसे ही उन्हें मालूम चला कि पुलिस आ रही है, वो भाग निकले.
बदमाशों के आने से ठीक पहले गाड़ी के मालिक की जब ड्राइवर से बात हो रही थी तो फ़ोन बंद नहीं हुआ था और उसने बदमाशों के हमले की आवाजें सुन ली थीं. उसी ने तुरंत ही पुलिस को इस घटना के बारे में बता दिया था.
पुलिस सभी महिलाओं को नॉएडा के सरकारी अस्पताल में ले गई. पुलिस को एक्सेल गैंग पर शक है. इसके साथ ही कई और बदमाश भी हैं जिनके पीछे पुलिस पड़ी हुई है. महिलाओं के बयान के मुताबिक़ बदमाश लोकल भाषा में बात कर रहे थे और उन्हें इलाके की अच्छी जानकारी थी. इसलिए पुलिस आस-पास के गांवों में बदमाशों को ढूंढ रही है.
ये घटना पिछले साल हुए बुलंदशहर गैंगरेप की याद दिलाती है जहां इसी तर्ज पर हाईवे पर चलती एक गाड़ी को रोक उसमें मौजूद लोगों को लूटा गया और मां-बेटी का रेप किया गया था. उस घटना में शामिल विक्टिम परिवार अपने किसी रिश्तेदार की तेरहीं में शामिल होने जा रहा था. वो लोग भी रात बारह बजे के बाद घर से निकले थे.
बुलंदशहर में हुए गैंगरेप ने बड़ा रूप ले लिया था. चुनावी माहौल में वो एक बड़ा मुद्दा बन गया था और प्रदेश में सुरक्षा के मुद्दे पर अखिलेश सरकार खूब घेरी गई थी. भाजपा ने तो यहां तक किया कि उन्होंने इस घटना पर सपा सरकार को शर्मसार करने के इरादे से जगह-जगह होर्डिंग लगाई जिसमें तत्कालीन सरकार और प्रशासन के लिए झोला भर के लानतें भेजी जा रही थीं.
यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर काफी बातें चल रही हैं. हाल ही में इसी बात की वजह से यूपी असेम्बली में भयानक हल्ला उठा भी उठा था. नए नवेले सीएम कानून व्यस्वथा को बेहतर बनाने और नागरिक सुरक्षा के बेहतर इंतज़ाम की ज़िम्मेदारी अपने कंधे पर लेकर सीएम बने थे. लेकिन लग ऐसा रहा है कि मामला और उन्नीस हुआ जा रहा है.