सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी: NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
एक ओर पूरे प्रदेश में अवैध बालू खनन पर पूरी तरह से प्रसासनिक रोक लगी हुई है। वहीं थानगांव थाना इलाके में बदस्तूर अवैध बालू का खनन जोरों पर चल रहा है। बालू खनन का माफियाओं ने अजब तरीका खोज निकाला है। दिन में दिखावे के लिए लोग बैलगाड़ी में बालू भरकर बेंचने ले जाते ले जाते हैं। और रात के अंधेरे में ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर बालू की बिक्री की जाती हैं।
तहसील बिसवां अंतर्गत थाना थानगांव के ग्रामसभा रामीपुर गोड़वा के मजरे बछमरिया से मुजेहना मार्ग के निकट बछमरिया निवासी केशन भवनलाल व बाबू निवासीगण टपरा थाना थानगांव के खेतों में धड़ल्ले से अवैध रूप से बालू का खनन हो रहा है। खनन करने के खनन माफियाओं ने नायाब तरीका ढूंढ लिया है-जिस कारण ये लोग दिन में बैलगाड़ी से वे रात के अंधेरे में ट्रैक्टर -ट्रॉली से खनन करते हैं ।एक बैलगाड़ी बालू की कीमत एक हजार से लेकर पंद्रह सौ रुपये व एक ट्रॉली बालू की कीमत दो हजार से भी अधिक रुपये होना बताया जा रहा है। इस प्रकरण में थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार से पक्ष जानने पर उन्होंने बताया मौके की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।