28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

​ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगल को भी जगह जगह हुए भव्य भण्डारे…

लखनऊ, दीपक ठाकुर। बजरंगली की कृपा से सुसज्जित ज्येष्ठ माह उनके भक्तों सहित तमाम लोगों पर ऐसी कृपा बरसाता है कि कोई भी उस दिन भूखा नही रहने पाता है।जैसे ही ज्येष्ठ महीने का प्रारंभ और पहला बड़ा मंगल आता है उस दिन से क्रमवार तरीके से शहर में जगह जगह बजरंगबली के भजन और उनके भण्डारे का अनूठा संगम देखने को मिलता है।

ऐसा ही नजारा ठकुरगंज में भी तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर दिखाई दिया यहां भी बजरंग बली के भजनों की गूंज और भण्डारे के आयोजन से सभी भक्त प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दे रहे थे।

माँ पूर्वी देवी मंदिर के पास लगे भण्डारे में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दे रही थी जिसको वहीं माता रानी और बजरंगी के भक्त विनीत स्वयं अपने हाथों से लोगों को प्रसाद वितरण करते नज़र आ रहे थे भण्डारे में प्रभू की कृपा से हर आने वाला पेट भर खा भी रहा था साथ ही अपने परिवार के लिए प्रासाद पा भी रहा था। सुबह से शाम तक चले भण्डारे में प्रभू के भक्तों ने जमकर इस अवसर का लाभ उठाया।

इस मौके पर पूरे शहर का नज़ारा ही मंगलमय दिखाई देता है हर जगह बजरंबली के भण्डारे लगे रहते हैं जिससे पेट की ज्वाला शांत होती है कोई भूखा नही रहता तो वही उनके भजनों को सुन कर मन प्रफुल्लित हो उठता है।तीसरे बड़े मंगल के दिन तो सूर्य देवता भी मेहरबान दिखे गर्मी कम होने से भक्त और भगवान दोनों प्रसन्न दिखाई ढ़िये।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें