28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

​झंडी गाँव मे कब्जाधारकों पर गिरी गाज गाँव के मुख्यमार्ग पर भी दबंग का निकला कब्जा

◼नायब तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह की देख रेख में की गई मरघट व हरिजन आबादी हेतु आरक्षित भूमि की पैमाइस
शरद मिश्रा

निघासन खीरी:NOI- तहसील निघासन के गाँव झंडी में भूमाफियाओं पे गाज गिरने से भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया।

बताते चलें कि झंडी गाँव मे अतिक्रमण काफी दिनों से चला रहा था जिससे दबंग अपनी मनचाही जगह पे अपना तम्बू गाड़ लेते थे इस गाँव के कुछ लोगों ने इस बात की शिकायत भी की मगर उस पर कोई कार्यवाही नही हुई जब इस तरह दबंगों का मनचाही जगह में तम्बू गाड़ लेना और कब्जा कर लेने की बात अपर जिलाधिकारी के संज्ञान में आयी तो उन्होंने तुरंत उपजिलाधिकारी निघासन को दबंगों से कब्जा हटवाकर कार्यवाही के लिए आदेशित किया जिससे उपजिलाधिकारी ने तुरंत एक टीम तैयार कर झंडी गाँव की हरिजन आबादी हेतु आरक्षित भूमि व मरघट हेतु आरक्षित भूमि की पैमाइस करवाई गई जिससे भूमाफियाओं के पसीने छूट गए।

तहसील निघासन के तेजतर्रार युवा नायब तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह की देखरेख में पैमाइस करवाई गई जिसमें हरिजन आबादी की जमीन से लेकर मरघट की जमीन पर दबंगों का कब्जा पाया गया जिसपे नायब तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह ने कब्जाधारकों को कुछ दिन का वक्त देते हुए कब्जा खाली करने को कहा व कब्जा धारकों से ये भी कहा कि यदि उन्होंने कब्जा नही हटवाया तो इसकी अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

नायब तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह के कड़े रुखों को देख जहाँ गाँव वालों के चेहरे खिले दिखे तो वही कब्जाधारकों के चेहरे लटके हुए दिखे।

राजस्व अभिलेख के नक्से में दर्ज ग्राम झंडी राज के मुख्य मार्ग के कुछ भाग को गाँव के दबंग ने बंद कर रक्खा है जिससे गाँव के प्रधान ने नायब तहसीलदार को इस मार्ग से भी रूबरू करवाया व बताया की लगभग 10 वर्ष पूर्व यह रास्ता सीधे हुआ करता था मगर भूमाफिया ने अपनी दबंगई से इस रास्ते को बंद करवा दिया है व इस रास्ते के कुछ भाग पर अपना कब्जा जमाए बैठा है।

नायब तहसीलदार ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने की बात कही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें