28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

​झंडी चौकी इंचार्ज राजबली सिंह की कार्य शैली ने अपराधों पे कसी लगाम

निघासन खीरी-शरद मिश्रा:NOI। शरद कोतवाली निघासन के झंडी चौकी इंचार्ज राजबली सिंह की क्षेत्रवासी इन दिनों काफी सराहना करते दिख रहे है इसका यही कारण है कि वो क्षेत्रवशियों की समस्यों को सुनकर तत्काल निस्तारण करते है और अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे है।

वैसे इन दिनों झंडी चौकी क्षेत्र में बढ़ते क्राइम को रोकने में लगे है तेजतर्रार चौकी इंचार्ज राजबली सिंह ने जबसे झंडी चौकी की कमान संभाली है तब से क्षेत्र में हो रही घटनाओं में लगाम कसी हुई है और क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में खाशा असर देखने को मिल रहा है इसका कारण यही है कि तेजतर्रार झंडी चौकी इंचार्ज अपनी डियूटी बखूबी निभा रहे है जिससे अपराधियों के हौसले पस्त दिखाई पड़ रहे है।

बताते चले की चौकी क्षेत्र झंडी में पहले कच्ची शराब बनाने वालों पे लगाम कस मुजरिमों को सलांखों के पीछे भेजा जिससे कच्ची शराब का अवैध कारोबार लगभग ख़त्म हो गया उसके बाद रात में हो रही चोरियों को रोकने के लिए चौकी क्षेत्र में रोज गस्त शुरू करवाई जिससे क्षेत्र में अपराध लगभग खत्म कर दिया।

वैसे एक बात तो है जब से झंडी चौकी की कमान राजबली सिंह ने संभाली है तब से आये दिन उनके कार्यों की सराहना करते लोग दीखते है और चौकी झंडी क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ काफी गिरा हुआ है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें