NOI।झूठी सूचना देकर पूलिस को परेशान करने वाले व्यक्ति को पकड़ने में डायल100 पर तैनात सिपाही घायल हो गया। जानकारी के अनुसार किसी व्यक्ति ने 100 न0 पर फोन करके कहा कि धामपुर रोड पर दो लड़के एक लड़की के साथ ज़बरदस्ती करने की कोशिश कर रहे है। लखनउ हेडक्वार्टर से आदेश मिलते ही डायल 100 (2452) तुरन्त घटना स्थल पर पंहुची परन्तु वंहा कुछ न मिलने पर पुलिस ने सूचना देने वाले व्यक्ति से सम्पर्क किया तो उसने बताया कि वे लोग धामपुर की तरफ गये हैं जानकारी मिलते ही डायल 100 तुरन्त धामपुर की ओेर दौड़ पड़ी लेकिन काफी मशक्कत करने के बाद भी उन्हे कोई नहीं मिला। दरअसल सूचना देने वाली व्यक्ति शराब पिये हुए था और बार बार 100 न0 पर गलत सूचना देकर पुलिस को इधर से उधर दौड़ा रहा था और शराबी इस बात का आनन्द उठा रहा था। काफी देर भटकने और कसरत करने के बाद भी पुलिस को जब कुछ नहीं मिला तो वह सूचना देने वाले व्यक्ति के पास पंहुच कर उससे पूछा कि वह गलत जानकारी देकर पुलिस को क्यों परेशान कर रहा है तो वह हंसने लगा। गाड़ी पर तैनात सिपाही चैन सिंह ने जब उसको पकड़ने की कोशिश की तो वह उसको धक्का देकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए खेतो में भाग गया। इस बीच पत्थरों पर गिर जाने के कारण सिपाही चैन सिंह घायल हो गया जिसे सीएचसी पंहुचाया गया। पुलिस उस शरारती तत्व की तलाश कर रही है।