शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- जनपद के तहसील निघासन क्षेत्र रकेहटी में होने वाला झोलहु बाबा मेले का आगाज जोरों से होने वाला है मेले में अनेकों प्रकार की दुकानें सजाई जाती है व मेले में अधिकांश लोग मन्नते मांगने आते है मन्नते पूरी होने पर लोग यहां चादरें व ताजिये चढ़ाते है।
यह मेला करीब 200 साल पुराना बताया जाता है मेले में झूले, डांस पार्टी व खिलौनों की दुकानें आकर्षण का केंद्र बनती है और यह मेला पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच चलता है।
बताते चले की रकेहटी के मंजरा झोलहु पुरवा में ऐतिहासिक प्रसिद्ध 200 वर्ष पुराना झोलहु बाबा का मेला प्रत्येक वर्ष नवम्बर या फिर दिसंबर में शुरू होता है।
मेले में लगा पीपल का पेड़ भी करीब 200 वर्ष पुराना बताता जाता है उसी के नीचे झोलहु बाबा की मजार बनी हुई है जहाँ पर श्रद्धालु माथा टेकने जाते है व ताजिया या चादर चढ़ाते है।
इस मेले में लखीमपुर व अन्य जनपदों की दुकानें सजाई जाती है जहाँ पर हजारों की संख्या में दर्शक आनंद लेते है।
मेले में चाट, पकौड़ी, मिष्ठान, खिलौने, रेवड़ी, कपड़ों आदि की दुकानें सजती है।