28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

​टाइगर जिंदा है’ की सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी

मुंबई : कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की सफलता से बहुत ज्यादा खुश हैं वउनका कहना है कि यह एक बेहद संतोषजनक अनुभूति है। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म में एक बार फिर जासूस जोया की किरदार निभाने रहीं, कहा कि वह प्रशंसकों से मिले प्यार से बहुत ज्यादा खुश हैं। ‘

टाइगर जिंदा है’ में एक्टर सलमान खान भी एक बार फिर टाइगर की किरदारमें हैं। उन्होंने कहा, ‘यह अविश्वसनीय है। हमने जब फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ पर कार्यप्रारम्भ किया था तब हमें यकीन था कि हमारे पास एक अच्छी पटकथा है व अली ने उस पटकथा को बखूबी बड़े पर्दे पर उतारा है, जो पूरे राष्ट्र में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। ’’ कैटरीना ने एक बयान में कहा, ‘‘एक अभिनेत्री के तौर पर, मैं हमेशा ऐसी फिल्मों का भाग बनना चाहती थी जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करे व जो रिएक्शन हमें मिल रही है, वह जबर्दस्त व बेहद संतोषजनक है। ’’ ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2012 में आई फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है। ‘‘एक था टाइगर’’ ने बॉक्स कार्यालयपर 173 करोड़ रुपए की कमाई की थी व तीन दिन में 45.53 करोड़ रुपए की कमाई कर बॉलीवुड इतिहास में रोजाना सबसे अधिक कमाई करने का रिकॉर्ड भी बनाया था। ‘टाइगर जिंदा है’ की सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें