शरद मिश्रा,श्याम कश्यप
निघासन खीरी:NOI- निघासन क्षेत्र के ग्राम बम्हन पुर में ईंट भट्टे के पास टाइगर दिख जाने से लोग काफी दहशत में आ गए हैं। दोपहर करीब 12:00 बजे शेर ने रामकुमार खैरहनी की घोड़ी को खेत में चऱते समय दबोच लिया जिसको गन्ने के खेत में ले जाकर मार डाला। जिस जगह से शेर ने घोड़ी को दबोचा वहां उसका ब्लड भी गिरा पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर वन दरोगा शिव बाबू अपने मैं फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू कर दिया। वहां पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी थी करीब 4:00 बजे चौधरी नामक युवक ग्राम खैरानी का रहने वाला जो सभी के साथ शेर को देखने गया था तभी शेर गन्ने के खेत से बाहर निकला और उस पर पंजे चला दिया
जो काफी गहराई तक लगे हैं उसका इलाज चल रहा है।फिर भी सफलता नहीं मिल सकी। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की टीम में वन दरोगा शिव बाबू के साथ जगमोहन मिश्र वनरक्षक श्याम सिंह वन रक्षक व ताज मोहम्मद व निघासन थाने से कांस्टेबल मृत्युंजय पांडेय व जय प्रकाश यादव मौके पर मौजूद हैं।।