यहां हम बात कर रहे हैं सलमान खान और रानी मुखर्जी की। लेकिन इससे की आप कंफ्यूज हों.. बता दें कि दोनों सितारे एक साथ एक फिल्म नहीं नजर आने वाले हैं.. बल्कि कंफर्म रिपोर्ट है कि रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ की ट्रेलर को सलमान खान की फिल्म ‘टाईगर जिंदा है’ से जोड़ा गया है।
जी हां, इस क्रिसमस आप थियेटर जाएंगे तो सलमान खान को देखने.. लेकिन आपको सलमान के साथ साथ रानी मुखर्जी को भी देखने का मौका मिलेगा। रानी यशराज बैनर की इस फिल्म में मुख्य किरदार में दिखेंगे। फिल्म 23 फरवरी 2018 को रिलीज होगी।
‘हिचकी’ काफी पॉजिटिव कहानी है.. जहां एक औरत अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाती दिखेगी। बता दें, टाईगर जिंदा है भी यशराज बैनर की फिल्म है.. लिहाजा, ट्रेलर जोड़ने के लिए अब सलमान खान की फिल्म से बेहतर फिल्म कौन सी हो सकती है भला।