अम्बेडकरनगर, टांडा । आज रसूलपुर मुबारकपुर में विधायक हाजी अज़ीमुलहक़ पहलवान ने रसूलपुर की जनता से बात चीत करके समाजवादी पार्टी के कामों को बताया, और फिर से उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनाने का संकल्प लिया और साथ में हँसवर,बसखारी,हिथूरी दाऊदपुर की जनता ने भीे संकल्प लिया है। अखिलेश अगेन पहलवान अगेन साथ में फिरेज सिद्दीकी,प्रभात,नन्दलाल भारती,इसरार खाँ,रामसागर यादव,सुजाती खाँ,सूर्या पासवान,शम्शाद फारूकी,आसिफ,सगीर आदि कार्यकर्ता सैकड़ो की तादाद में मौजूद रहे ।