28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

​टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्र संघ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने सर्वेन्द्र विक्रम निदेशक बेसिक शिक्षा से की मुलाकात !

?टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्र संघ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने सर्वेन्द्र विक्रम जी निदेशक बेसिक शिक्षा से मुलाकात किया! 

?टेट पास शिक्षामित्रों के हितों मे छ: सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौपकर जल्द से उसपर कार्यवाही करने का अनुरोध किया! 

?साथ ही अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा श्री राज प्रताप सिंह से से वार्ता के लिये समय दिलाते का अनुरोध करेगा! जिसपर निदेशक साहब ने पूर्ण आश्वासन दिया! 

?संगठन मे उनको बिश्वास दिलाया कि टेट पास शिक्षामित्र समय से स्कूल पहुंचकर शिक्षण कार्य कर रहे है! और किसी भी शासन विरोधी गतिविधि मे शामिल नही हो रहे है!

?लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में पूछने पर इन्होने सिर्फ कोरी अफबाह कहा हमने भी पेपर मे ही पढा था!

?मूल पद पर स्कूलों के विकल्प के सवाल पर उन्होनें कहा इसी सप्ताह स्पष्ट निर्देश जारी हो जायेगे!

?1.37000 समायोजित शिक्षामित्रों के सातवें वेतनमान के अवशेष एरियर के भुगतान के निर्देश भी दिये जा चुके है! आपलोगों को 31 जुलाई तक का पूरा भुगतान मिलेगा!

?इस मौके पर संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष ह्रदयेश दुबे, प्रान्तीय महामंत्री पारस वर्मा, प्रान्तीय बरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र यादव, प्रान्तीय महासचिव अनुज त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष बरेली, कुशीनगर मौजूद रहे!

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें