28 C
Lucknow
Thursday, December 5, 2024

​टीचर्स डे स्पेशलः बिना गुरु के ज्ञान नहीं…


 

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
 5 सितंबर 1888 को जन्मे देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश के शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र आज के दिन शिक्षकों की भूमिका में होते हैं। वैसे कहते हैं कि बिना गुरु के ज्ञान नहीं होता। कोई अपनी मंजिल को तब ही पा सकता है, जब उसे रास्ता दिखाने वाला शिक्षक उसके साथ हो।

                बता दें कि राधाकृष्णन जब देश के उप-राष्ट्रपति थे तब उनके स्टूडेंट्स ने उनका जन्मदिन मनाने का आग्रह किया था। मेरे जन्मदिन को मनाने की जगह यदि इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी। आपको बता दें कि शिक्षक दिवस के अवसर पर देश भर में शिक्षा के क्षेत्र में शानदार काम करने वाले शिक्षकों का केंद्र सरकार की ओर से प्रोत्साहित किया जाता है। इस बार मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से इस बार 374 शिक्षकों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। इनमें 43 पुरस्कार स्पेशल एजुकेशन के लिए दिए जाएंगे। लेकिन इस बार नवनिर्वाचित उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू शिक्षकों को पुरस्कार देंगे। केंद्र सरकार के अलावे राज्य सरकारें भी शिक्षकों को सम्मानित करती है।

जानिए टीचर डे का इतिहास

देश में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह परंपरा 1962 से चली आ रही है। यहां पर शिक्षक दिवस भारत रत्न और देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस हर देश में टीचरों के लिए खास हुआ करता है और कई देशों में इसे अलग-अलग तरीकों से मनाने की परंपरा रही है। इस दिन छात्र अपने शिक्षकों को विशेष सम्मान दिया करते हैं। ये दिन कर्ई देशों में अलग-अलग तारीखों को मनाया जाता है। भारत में देश के पहले राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितम्बर को मनाया जाता है। लेकिन हमारी देश की तरह दूसरे कई देश हैं जहां 5 सितंबर से ठीक एक महीने बाद यानी 5 अक्तूबर को टीचर्स डे मनाते हैं।

                       गौरतलब है कि 1994 के बाद यूनेस्को ने 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस घोषित किया था। इसके अलावे मालदीव, कुवैत, पाकिस्तान, ब्रिटेन, रूस और कतर समेत कई ऐसे देश हैं जहां 5 सितंबर को ही शिक्षक दिवस मनाई जाती है जबकि चीन 10 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें