28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​टीम इंडिया में वापसी के लिए युवराज सिंह ने कसी कमर, शुरू की जबरदस्त ट्रेनिंग


बेशक युवराज सिंह को श्रीलंका और फिर ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज में भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया हो लेकिन युवराज सिंह ने हर हाल में टीम इंडिया में वापसी करने की ठान ली है। युवराज टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी तैयारी में जुट गए हैं। युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं। युवराज सिंह ठीक उसी अंदाज में प्रैक्टिस कर रहे हैं जैसा यो-यो टेस्ट में होता है।

युवराज ने अपने करियर में अब तक 304 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान युवराज ने 36.55 की औसत से 8,701 रन बनाए हैं। युवराज के बल्ले से 14 शतक, 52 अर्धशतक निकले हैं। युवराज ने साल 2013 के बाद भारतीय टीम में वापसी की थी। इस दौरान साल 2017 में युवराज के बल्ले से 11 मैचों में 41.33 की औसत से 372 रन निकले हैं। साल 2017 में युवराज ने 1 शतक, 1 अर्धशतक लगाया है। हाल ही में युवराज को खराब फिटनेस के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था। युवराज के अलावा सुरेश रैना भी यो यो टेस्ट में पास नहीं हो सके और इसलिए उन्हें भी मेन इन ब्लू में जगह नहीं मिली।

वैसे टीम इंडिया के सेलेक्टर एम एस के प्रसाद ने कहा था कि युवराज सिंह को टीम से बाहर नहीं किया गया है बल्कि आराम दिया गया है। अभी हाल ही में कोच रवि शास्त्री ने भी युवराज सिंह और रैना को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘किसी भी खिलाड़ी को टीम में शामिल करने में मेरा कोई रोल नहीं होता लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि रैना और युवराज के लिए अभी भी टीम इंडिया के दरवाजे खुले हुए हैं। अगर ये दोनों खिलाड़ी टीम की जरूरतों पर फिट बैठते हैं तो निश्चित रूप से टीम में जगह बना सकते हैं।’

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें