शरद मिश्रा”शरद”
मैलानी खीरी:NOI- मैलानी भीरा रोड पर शारदा नहर के निकट जंगल में मैलानी की ओर से जा रहे गन्ने के ट्रक से भीरा की और से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली की आमने सामने टक्कर हो गयी, टक्कर से ट्रैक्टर में सवार तीन लोग घायल हो गये जिसमे एक की हालत गंभीर बनी हुयी है जिसे जिलास्पताल भेज दिया गया है।
टक्कर इतनी जोर की थी कि ट्रैक्टर के दो टूकड़े हो गये।
मौके पर पहुँचे एसआई ए.के मिश्रा ने बताया कि नजीरगंज से पलिया की और जा रहे गन्ने से भरे एक ट्रक PB32D 6049 की भीरा की ओर से आ रहे खाली ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने सामने टक्कर हो गयी, ट्रैक्कर ट्राली में सवार तीन लोग क्रमशः बबलू, रविन्द्र, सलमान निवासी ग्राम चुर्रा, सकतपुर,बीसलपुर,पीलीभीत घायल हो गये, घायलो में रविन्द्र की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे जिलास्पताल भेज दिया गया है।
ट्रक चालक मौके पर से फरार हो गया ।