सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
सिधौली मिश्रिख रोड स्थित काली चौराहा पर ट्रक ने मोटर साइकिल सवार को रौंदा जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई
आलिया बेगम उम्र 55 वर्ष पत्नी इरशाद अली निवासी सीतापुर सिटी अपनी विक्की गाड़ी नं, up 34 AB 7306 से सीतापुर से मछरेहटा रोड से होते हुए नैमिष की तरफ जा रहे थे कल्लीचौराहा पर मिश्रित सिधौली मार्ग पर सिधौली की तरफ की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहा लोडेड ट्रक ने विक्की में जोरदार टक्कर मार दी जिससे आलिया बेगम की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी साथ ही इस्तियाक 60 वर्ष को भी चोट आय ।कल्ली चौकी पुलिस ने ट्रक को दौड़ाकर पकड़ कर कोतवाली मिश्रित भेज दिया और आनन फानन शव को मेन चौराहे से हटाकर कोतवाली मिश्रित भेजने की कार्यवाई की ।