सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI। दिनाँक 20 ,4,2017 सीतापुर थाना मानपुर,आए दिन मानपुर चौराहे पर रोड जाम के कारण कोई न कोई हादसा हुआ ही करता है ।
चौराहे पर एक ओर टैम्पो स्टैण्ड की भरमार तो दूसरी ओर सडक पर दुकानो का अतिक्रमण है ट्रैफिक इतनी जादा है आखिर वाहन निकले तो किधर। यह दुर्घटना का कारण सिर्फ अतिक्रमण ही है जिसकी कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है। पर मानपुर पुलिस इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। जिसके कारण चौराहे पर राहगीरो को निकलना दुर्लभ हो रहा है।
थाना खैराबाद डी जे इंटरकालेज़ से पुलिस चौकी तक जाम का ताता लगा रहता है जिसकी सुचना आये दिन आती रहती है दुकाने बलकुल आन रोड पे लगी हुई है क्या पुलिस या प्रसाशन को नही मालूम है मगर इस बात पे कोई ध्यान नही देना चाहते है जिसके कारण मरीज़ व् स्कूली बच्चे परेशानी उठाते है
आम पब्लिक की बात ही नही इसमें अधिकारी भी परेशानी उठाते है