28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

​ट्रम्प के ट्विट से पाकिस्तान…

लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया-दीपक ठाकुर। अमेरिका समझ गया है कि पाकिस्तान उसके पैसे नापाक कामो में लगा रहा है शायद यही वजह है जो अमेरिका के राष्ट्रपति ने ये साफ कर दिया कि अब तुमको चंदा नही मिलेगा क्योंकि तुमने हमारे नेताओं को और हमको मूर्ख बनाया है।

वैसे डोनल्ड ट्रम्प के चुने जाने के बाद से इस बात के कयास तो लगाए ही जा रहे थे कि अब अमेरिका पाकिस्तान से पल रहे आतंकवाद पर कड़ी चोट मारेंगे मगर इतने समय तक प्रतीक्षा के बाद आया ये ट्वीट कहीं ना कही ये दर्शाता है पाकिस्तान द्वारा भारत मे की जा रही आतंकबादी गतिविधि को भांपते हुए अमेरिका ने ये मान लिया है पाक ही नापाक हरकत का जिम्मेदार होता है इसलिए उसकी कमर तोड़ना ज़रूरी है।

ट्वीट आने के बाद पाकिस्तान में हाहाकार की स्थिति नज़र आने लगी है जिसको हम आतंकवादी घोषित कर चुके हैं वही हाफ़िज़ सईद पाकिस्तान में अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है ज़ाहिर सी बात है हुक्का पानी बन्द होने से हाफ़िज़ सरीक जैसे आतंकवादियों की दुकान जो बन्द हो जाएगी।शायद यही फ्रस्टेशन निकालने के लिए पाकिस्तान अमेरिका को ही धोकेबाज़ ठहरा कर धमकी दे रहा है।

दुनिया जानती है कि अमेरिका सुपर पावर है उससे पंगा लेना हानि ही पहुंचाएगा मगर पाकिस्तान ये भूल बैठा है और वो अमेरिका को उसका ज़रूरतमंद मान कर ऊंची ऊंची बात कर रहा है।
पाकिस्तान शायद चाईना की दोस्ती को लेकर बड़ी बड़ी बातें कर रहा है पर शायद वो ये नही जानता कि चाईना अपने फायदे के लिए वहां इन्वेस्टमेंट कर रहा है चाईना अपने स्वार्थ के लिए पाक को थोड़ी जगह दे कर उसकी सारी जगह हड़पने की योजना बना रहा है इससे पाक अनजान है कारण उसे पैसा चाहिए खुद के पास तो कुछ है नही सिवाय दहशतगर्दी को बढ़ावा देने के लिए तो बिना फंड के वो क्या कर पायेगा यही सोच उसको पागलपन की दहलीज पर ले आई है।

अमेरिका भारत नही है ये बात पाकिस्तान को समझ लेनी चाहिए हम सियासी चक्रव्यूह में फसे होने के कारण पाक को उसकी भाषा मे नही समझा पा रहे पर अमेरिका अमेरिका है सहाब वो आपको इराक़ बनाने में ज़रा भी देर नही लगाएगा इतना जान लीजिए।अभी भी समय है नापाक हरकतों पर विराम लगाइये और देश के नाम पर लगे दाग को धो डालिये।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें