सीतापुर,अनूप पाण्डेय/गुड्डू त्रिपाठी:NOI।सीतापुर पुलिस इतनी कमजोर व मानवताहीन,निर्मम हो गई हैं सी टीवी फुटेज के बाउजूद भी आज इन मासूम व दुःखी लड़कियो को न्याय के लिए धरने पर बैठना पड़ा ?? क्या शासन व प्रशासन के कानों में इन मासूमों की आवाज अभी तक नहीं पड़ी , जो इन बच्चों को जिन्होंने अपनी मां ,बाप ,भाई को खोया हैं,उनके दुःख को समझने के बजाये उनसे चूहें बिल्ली का खेल खेल रही हैं अभी तक अरोपी को चिन्हिंत नहीं कर पाई हैं ,तो क्या जरुरत हैं शहर में कोतवाली,थाना,चौकीं,एटीएस,एसटीएफ,एलआईयू, आईवी आदि लगे है सर्च में इस सब पर की आज 10 दिनों बाद भी ” सीतापुर ट्रिपल मर्डर ” का खुलासा नहीं कर पाई हैं ! सीतापुर की जनता इनसे और क्या उम्मीद करें ! जब s p मृगेंद्र जी से मिडिया कर्मी के लोग बात करते है, तो जल्द ही होगा खुलासा बस यही कहना है ।
आप को बताते चले आज के 9 दिन पहले सुनील जयसवाल की और उनकी बीबी व् लड़के की हत्त्या हुई थी उनकी लड़कियो ने माननीय मंत्री जी रीता बहुगुड़ा जोसी से भी कहा था उन्होंने भी बहुत जल्द ही खुलासा होगा कहा था भाजपा सांसद ने पुलिस कार्य शैली पे भी उँगली उठाई थी मगर आज तक कोई भी पुख्ता नही है की कब होगा खुलासा ?