लखीसराय – किऊल झाझा रेलखंड के किऊल महेशलेटा के बीच पोल संख्या 417/20 के पास एक अज्ञात कांवरिया की मौत ट्रेन से गिरने से हो गई। यह घटना रात की बताई जा रही है। अभी तक शव की पहचान नहीं हुई है। मौके पर पहुंची किऊल जीआरपी। अभी तक शव रेलवे पटरी पर पड़ा हुआ है। सुबह में अपने खेती करने गए बिछवे के ग्रामीणों ने रेलवे के डाउन पटरी पर पड़े शव को देखकर इसकी सूचना किऊल रेलवे जीआरपी को दी थी।